Ramadan 2022: देश के अलग-अलग हिस्सों में रमजान का चांद दिखा. कल रविवार से पहला रोजा रखा जाएगा. दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने इसकी जानकारी दी. वहीं, लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि हमने लखनऊ में रमजान का चांद देखा है, कल हम पहला रोजा रखेंगे. उन्होंने सभी को रमजान की मुबारकबाद दी.
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी कल रविवार को पहला रोजा रखा जाएगा. ग्रैंड मुफ्ती नसीर-उल-इस्लाम ने कहा कि यहां चांद देखा गया, 03 अप्रैल से रोज रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि कई जगहों से चांद दिखने की जानकारी मिली है और आज से रमजान की तरावीह की नमाज शुरू हो जाएगी
रमजान इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना होता है. इस पूरे महीने मुसलमान रोजा रखते हैं. इस्लाम में रोजा हर बालिग पर फर्ज है. एक महीना का रमजान खत्म होते ही ईद-उल फित्र मनाया जाता है. मालूम हो कि रमजान की शुरुआत करीब 1400 साल पहले दूसरी हिजरी में हुई, जब पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर पवित्र कुरान नाजिल हुआ.
ये वो दौर था जब पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम मक्का से हिजरत कर मदीना पहुंचे थे. इसके एक साल बाद मुसलमानों को रोजा रखने का हुक्म आया. इस तरह तब से इस्लाम मजहब में एक महीने का रोजा रखने की परंपरा शुरू हुई और ये फर्ज है