तिलक लगाकर क्यों आए? जम्मू में बच्चों को पीटने वाले टीचर और प्रिंसिपल सस्पेंड, स्कूल में जड़ा ताला

जम्मू के सरकारी स्कूल में तिलक लगाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. एक स्कूल में तिलक लगाकर आने के बाद प्रिंसिपल ने उसे पीट दिया. जिलके बाद शिक्षा निदेशालय ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया. वहीं छात्रों ने स्कूल में ताला लगा दिया और प्रिंसिपल की बहाली मांग की. बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी स्कूल के बाहर जमा हुए. स्कूल के दूसरे स्टाफ को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. जम्मू के सरकारी स्कूल में बच्चों के तिलक लगाकर स्कूल आने के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हेड मास्टर वंदना शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया. हेड मास्टर को सस्पेंड किए जाने के विरोध में स्कूल के ही बच्चों ने अपने स्कूल में ताला लगा दिया है. शिक्षक की बहाली की मांग की जा रही है और दूसरे स्टाफ को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

वीडियो वायरल होने पर प्रिंसिपल सस्पेंड
बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, जम्मू के सरकारी स्कूल में कुछ छात्रों द्वारा तिलक लगाकर स्कूल आने का मामला सामने आया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद अब विभाग ने एक्शन लिया है. स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू ने सरकारी हाई स्कूल चक जाफर की प्रभारी प्रधानाध्यापक वंदना शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. ये कार्रवाई जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा नियम 1956 के नियम 31 के तहत की गई है. इसका लेटर भी जारी कर दिया गया है.

छात्र के परिजनों ने लगाया ये आरोप
राजौरी की एक छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी बच्ची नवरात्रि के दिनों में तिलक लगाकर स्कूल पहुंची थी. जिसेक बाद उसे पीट दिया गया था. परिजनों की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने टीचर के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया था. परिजनों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए गलत संदेश देती हैं.

Related posts

Leave a Comment