फरीदाबाद: मुख्य अतिथि माननीय संदीप सिंह राज्यमंत्री हरियाणा सरकार ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानीगण के परिजन, सम्मान के योग्य बुजुर्गों, माताओं, भाइयों बहनों, प्यारे बच्चों, जिला प्रशासन के अधिकारीगण, पत्रकार-छायाकार बंधुओं सहित उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए आजादी की 77वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डीसी विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, मण्डलायुक्त विकास यादव, एडीसी आनन्द शर्मा, जॉइंट सीपी ओपी नरवाल, डीसीपी पूजा वशिष्ठ, एसडीएम परमजीत चहल, जिला परिषद के प्रेजिडेंट विजय सिंह, सीटीएम अमित मान, शहीदों के परिजन व वीरांगनाओं सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे हैं।
सेक्टर -12 के हेलीपैड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड कमांडर एसीपी ओल्ड फरीदाबाद विष्णु प्रसाद के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस (पुरुष) की टुकड़ी पीएसआई दीपक लोहान के नेतृत्व में, हरियाणा पुलिस (महिला) की टुकड़ी एएसआई निशा राजपूत के नेतृत्व में, हरियाणा होमगार्ड की टुकड़ी एसआई बंसी लाल के नेतृत्व में,एनसीसी सीनियर डिवीजन की टुकड़ी सीनियर कैडेट देवेंदर कुमार के नेतृत्व में, एनसीसी जूनियर डिवीजन कैडेट की टुकड़ी नीरज के नेतृत्व में, एनसीसी नेवल की टुकड़ी कैडेट साहिल के नेतृत्व में, सेंट जोन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड की टुकड़ी ब्रिगेड लीडर हर्ष के नेतृत्व में और भारत स्काउट्स एंड गाइड रोवर (सीनियर) की टुकड़ी स्काउट लीडर अमन कुमार के नेतृत्व में तथा भारत स्काउट्स एंड गाइड (स्काउट्स) स्काउट लीडर अंकुश के नेतृत्व में वभारत स्काउट्स एंड गाइड (गाइड्स) गाइड् लीडर प्रजातंत्र के प्रहरी लीडर हर्षिता भास्कर के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन किया जिसमे जिला स्तरीय परेड में हरियाणा पुलिस महिला की टुकड़ी प्रथम, एनसीसी सेंट जोंस एम्बुलेंस ब्रिगेड की टुकड़ी दिवितीय और एनसीसी नेवल की टुकड़ी त्रित्या स्थान पर रही जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी स्कूलों की टीमों को बराबर का दर्जा दिया गया।
पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को किया गया है सम्मानित:-यमुना में आई बाढ़ के दौरान लोगों को उनके मकानों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और कई व्यक्तियों को डूबने से बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना किए गए बेहतरीन प्रयासों के लिए एसीपी सराय देवेंद्र यादव, पुलिस चौकी नवीन नगर प्रभारी हर्षवर्धन, महिला एएसआई नीलम, मुख्य सिपाही मुकेश, सिपाही रविंदर तथा एसपीओ जगदीप को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गयानूंह हिंसा के दौरान फरीदाबाद में कैली गांव की मस्जिद में हमला करने का प्रयास करने वाले आरोपियों को पकड़कर हिंसा होने से रोकने के लिए पुलिस चौकी सीकरी प्रभारी सुनील कुमार को सम्मानित किया गया।
अपराध नियंत्रण के लिए क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी दीपक लोहान, क्राइम ब्रांच ऊंचागांव से एएसआई नवीन, 65 से एएसआई ईश्वर सिंह, 30 से सिपाही मनोज, क्राइम ब्रांच एनआईटी से पुनीत तथा डीएलएफ से अनिल कुमार को सम्मानित किया गया साइबर अपराध अपराधों में बेहतरीन कार्य करके साइबर अपराध की 21 गैंग को पकड़ने व राष्ट्रीय स्तर पर उनके जाल को तोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले एएसआई नीरज, एसआई नरेंद्र, सिपाही अंशुल तथा सुमित को सम्मानित किया गयाजीवन रक्षक कार्यों में आगरा कैनाल में डूब रहे एक व्यक्ति को बचाने में एसीपी सेंट्रल के गनमैन सिपाही संदीप व चालक सिपाही सिकंदर ने अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में छलांग लगा दी और डूब रहे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया इसलिए उन्हें भी सम्मानित किया गयाइसके साथ ही थाना सराय ख्वाजा प्रभारी विनित कुमार, उ.नि. सतीश कुमार, सिपाही धमेन्द्र सिंह और सुरज प्रकाश को भी बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया है।