फरीदाबाद:- बता दें कि थाना तिगांव में ओमबीर वासी भुआपुर, तिगांव ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसके फार्म पर जिगरी नाम का लड़का काम करता है जब वह परचून की दुकान पर सामान लेने गया तो वहां पर प्रिंस ने जिगरी के साथ मारपीट की, जिसके बाद जब शिकायतकर्ता ने आरोपियों से मारपीट की वजह पूछी तो प्रिंस, अकिंत व सौरव ने देख लेने की धमकी दी। 13 जून की शाम को जब शिकायतकर्ता अपने फार्म से वापिस आ रहा था तो रास्ते में रितिक, सौरव, अंकित व प्रिंस ने उसको रोक लिया और रितिक व सौरव ने उस पर गोली चला दी, जिस पर एक गोली उसके दाहिने पैर में लगी, वह नीचे गिर गया फिर अंकित व प्रिंस ने उसको लात घूसों से मारना शुरू कर दिया। जिस शिकायत पर थाना तिगांव में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रितिक (21) वासी शाहबाद, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ मे सामने आया कि सौरव की किसी बात को लेकर शिकायतकर्ता ओमबीर के साथ बहस हुई थी। जिस बारे उसने अपने दोस्त प्रिंस को बताया था। तो प्रिंस ने शिकायतकर्ता के पास काम करने वाले लड़के जिगरी की पिटाई कर दी। जिस पर शिकायतकर्ता ने प्रिंस को पीट दिया। जिसका बदला लेने के लिए प्रिंस अपने साथी सौरव, रितिक और अंकित के साथ शिकायतकर्ता को सबक सिखाने के लिये उसके फार्म हाउस के पास गए और रास्ते में शिकायतकर्ता को रोककर मारपीट की। रितिक और सौरव ने के पास हथियार था और उन्होंने शिकायतकर्ता पर गोली चलाई। आरोपी को आगामी पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।