देशी कट्टा सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने देशी कट्टा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया के क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने आरोपी सूरज उर्फ गब्बर पुत्र वासी रामनगर झुकी नजदीक बाटा चौक फरीदाबाद को सर्वोदय हॉस्पिटस के पीछे से काबू किया है। आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना सेक्टर-8 फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह कोसी में किसी व्यक्ति से ₹6000 में देशी कट्टा खरीद कर लाया था। आरोपी पर पुर्व मे भी मामले दर्ज है आरोपी को मामले में पूछताछ के बाद जेल भेजा गया।

Related posts

Leave a Comment