देसी कट्टा रखने व बेचने वाले आरोपियों को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद– पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने अवैध हथियार रखने और बेचने के मामले में आरोपी विनय व संतोष को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया के अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने आरोपी विनय वासी बक्सर, बिहार हाल पता उतम नगर, दिल्ली को बाई पास रोड़ सेक्टर-37, फरीदाबाद से काबू किया है। आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी देशी कट्टा संतोष नाम के व्यक्ति से 4200/-रू में लेके आया था। पुछताछ के बाद देशी कट्टा उपलब्ध करवाने वाले आरोपी संतोष को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पाया गया की आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के मामले दिल्ली में दर्ज है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

Related posts

Leave a Comment