फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों व नशा उपलब्ध करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच DLF, क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने नशा तस्करी के मामले में अंकित व प्रवीन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 8 अप्रैल को क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने अंकित (29) वासी गांव अनखीर फरीदाबाद को 520 ग्राम गांजा सहित बाईपास रोड सेक्टर-37 से काबू किया। वहीं क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने प्रवीन वासी डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद को 330 ग्राम गांजा सहित बडखल झील चौक के पास से काबू किया है।
आरोपी अंकित ने पूछताछ में बताया कि वह 600 ग्राम गांजा को मदनगिरी दिल्ली से किसी अंजान व्यक्ति से 5000/-रू रुपए में खरीद कर लाया था, आरोपी प्रवीन गांजा को दिल्ली से किसी अंजान व्यक्ति से 6000/- रुपए में खरीद कर लाया था।आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड भी है जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई है।