मोबाइल फोन की दुकान का शटर काटकर चोरी करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने की कार्रवाई

फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के दिशा निर्देश के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने जवाहर कॉलोनी में दुकान का शटर काटकर मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हिमांशु रस्तोगी वासी सेक्टर 22 फरीदाबाद ने थाना सारन में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी जवाहर कॉलोनी में मोबाइल की दुकान है। 11/12 फरवरी की रात को कोई नामालूम दुकान का शटर काटकर काफी संख्या में मोबाइल फोन चोरी कर ले गये। जिसकी शिकायत पर थाना सारन में चोरी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया ।

उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने कार्यवाही करते हुए रविकांत कुमार वासी भूसी जिला सिवान बिहार हाल किराएदार चित्रकूट कॉलोनी गाजियाबाद व सूरज कुमार मांझी वासीगाम बरहोपुर जिला छपरा बिहार हाल चित्रकूट कॉलोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आए कि आरोपियों ने 11/12 फरवरी की रात को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर क्रेटा गाड़ी से जवाहर कॉलोनी में एक मोबाइल फोन की दुकान का शटर काटकर 121 मोबाइल फोन चोरी किये थे।

आरोपियों से पूछताछ में यह भी सामने आया है कि उनके द्वारा दिल्ली में भी 6 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया हुआ है, जिसमें दो एटीएम से चोरी व तीन मोबाइल फोन की दुकान से चोरी शामिल है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Related posts

Leave a Comment