शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 10,81,520 रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने खाताधारक को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- आजकल के तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। ऐसे ही शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी निर्मल सिंह(26) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-84 निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह इंस्टाग्राम पर सर्फिंग कर रहा था तो उसने स्टॉक मार्केट में निवेश करने की कला सिखाने वाला विज्ञापन देखा। जिस पर क्लिक करने के बाद उसको एक वाट्सअप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें स्टॉक मार्केट में योजनाबद्ध इन्वेस्ट बारे प्रशिक्षण दिया जाने लगा तथा इन्वेस्टमेंट करने के लिए एक एप में शिकायतकर्ता का अकाउंट खोला गया व निवेश के लिए अलग अलग अकाउंट में पैसे भेजने के लिए निर्देशित किया गया। सभी स्कॉट ट्रेडिंग सुझाव स्टॉक मार्केट में वास्तविक शेयर कीमतों की वृद्धि से मेल खाते थे। शिकायतकर्ता ने कुल 10,81,520 रूपये निवेश किये, जब शिकायतकर्ता ने लाभ के पैसे निकालने चाहे तो नहीं निकाल पाया। जिसकी शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए निर्मल सिंह(26) वासी बरनाला जिला पंजाब को बरनाला से गिरफ्तार किया है।

जिसकी पुछताछ में सामने आया कि वह खाताधारक है और उसने खाता आगे ठगों को कमीशन के लालच में दिया था। आरोपी डेयरी का काम करता है तथा एम.कॉम की पढ़ाई की हुई है। उसके खाते में ठगी के 50,000 रूपये आए थे। जिसको मामले में पुछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Related posts

Leave a Comment