कुंभ मेला में उमड़ी भीड़ को राम गोपाल वर्मा ने बताया ‘कोरोना बॉम्ब’, बोले- इसका जिम्मेदार कौन होगा

नई दिल्‍ली : कोरोना वायरस के केस दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. लगातार सातवें दिन देश में कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए. कोरोना वायरस के बीच ही शाही स्नान, चुनावी रैलियां भी हुईं, जिसमें भारी मात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ी. वहीं, भारत के मशहूर फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने शाही स्नान से जुड़ी तस्वीर साझा की है, जिसमें भारी संख्या में लोग गंगा स्नान करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने भीड़ को कोरोना एटम बॉम्ब बताया, साथ ही सवाल किया कि इसकी जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा
राम गोपाल वर्मा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही यूजर इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. राम गोपाल वर्मा ने कुंभ मेला से जुड़ी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “जिस चीज को आप देख रहे हैं, वह कुंभ मेला नहीं है, बल्कि यह एक कोरोना एटम बॉम्ब है. मैं इस बात को लेकर हैरान हूं कि इस वायरल एक्सप्लोजन का जिम्मेदार आखिर कौन होगा.” राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट में भारी मात्रा में श्रद्धालू गंगा में स्नान करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी कुंभ मेला में उमड़ी भीड़ को लेकर ट्वीट किया था.
कुंभ मेला में उमड़ी भीड़ को राम गोपाल वर्मा ने बताया ‘कोरोना बॉम्ब’, बोले- इसका जिम्मेदार कौन होगा…
कुंभ मेला में उमड़ी भीड़ को राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने बताया ‘कोरोना एटम बॉम्ब’

Related posts

Leave a Comment