फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने चोरी के दो अलग-अलग मुकदमों में दो आरोपी चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सूरज तथा नीरज का नाम शामिल है। आरोपी सूरज फरीदाबाद ओल्ड तथा आरोपी नीरज खेड़ीपुल एरिया का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से काबू कर लिया। आरोपी सूरज के कब्जे से स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल तथा आरोपी नीरज के कब्जे से एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सूरज ने 1 साल पहले कोतवाली तथा नीरज ने यह स्कूटी 4 महीने पहले खेड़ीपुल एरिया से चोरी की थी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नीरज नशा करने का आदी है और नशे की आपूर्ति के लिए ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।