नशा तस्करी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने 1.240 किलोग्राम गांजा सहित किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेन्द्र की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम हरपाल है आरोपी बल्लबगढ़ के गांव मच्छगर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सदर के एरिया आईएमटी मचछगर से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से गांजा बरामद हुआ है। जिसका वजन 1.240 किलोग्राम है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गाया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी गांजा को पैसे के लालच में आकर बेचने का काम करता है। आरोपी पलवल किसी व्यक्ति से गांजा खरीद कर लाता है औऱ फरीदाबाद में स्पलाई करता है। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Related posts

Leave a Comment