नई दिल्ली: Fuel Rate Unchanged Today : पेट्रोल-डीजल के दामों में दो दिन लगातार बढ़ोतरी होने के बाद मंगलवार यानी 8 जून, 2021 को स्थिरता है. आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रिटेल फ्यूल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. हालांकि, देश में ईंधन तेल के दाम अपने रिकॉर्ड स्तर पर हैं और इनमें फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तो पेट्रोल 101 रुपए प्रति लीटर के ऊपर चल रहा है. वहीं डीजल भी यहां 93 रुपए प्रति लीटर के पार है. देश के कई अन्य इलाके हैं, जहां पेट्रोल 103 रुपए तक पहुंच चुका है.
कल पेट्रोल के दामों में 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. इसके पहले रविवार को पेट्रोल के दाम 27 पैसे और डीजल के दाम 29 पैसे बढ़े थे.
क्या हैं आज के दाम
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.22 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 101.52 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 93.98 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 96.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.92 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 95.28 रुपए और डीजल की कीमत 89.07 रुपए प्रति लीटर है.पटना में पेट्रोल 97.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.51 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 95.56 और डीजल 86.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.क्रूड ऑयल की कीमतों और विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड.