प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी और गाजीपुर के दौरे पर, राजनैतिक कारणों से अहम रहेगा दौरा

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी और गाजीपुर के दौरे पर है. इस दौरान मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के दक्षिण एशियाई केंद्र सहित 180 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. साथ ही 98 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. पिछले दो महीने में अपने निर्वाचन क्षेत्र में उनकी यह दूसरी यात्रा होगी. अपने पूरे कार्यकाल में पीएम मोदी ने कुल 16 बार वाराणसी का दौरा किया है. प्रधानमंत्री के बनारस और गाजीपुर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 6 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. दोपहर 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा गाजीपुर जाएंगे.

मोदी की वाराणसी यात्रा इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि वाराणसी में 21 जनवरी से प्रवासी भारतीय दिवस होना है, जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. वाराणसी से पहले प्रधानमंत्री गाजीपुर जाएंगे जहां वह एक मेडिकल कालेज की आधारशिला रखेंगे. वह महाराज सुहेलदेव पर एक डाक टिकट जारी करेंगे और आरटीआई मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ढाई बजे बनारस पहुंचेंगे, वहां वह अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का शुभारंभ करेंगे और कृषि वैज्ञानिकों से बात भी करेंगे. मोदी दीनदयाल हस्तकला संकुल में ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले वह बुनकरों और हस्तशिल्पियों से मुलाकात करेंगे.

Related posts

Leave a Comment