हरियाणा में किसानों का कर्ज़ा ना माफ़ करने को लेकर कांग्रेस ने किया विधानसभा से वाकआउट, विधायक ललित नागर ने पूछा सीएम से सवाल…

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामे भरा रहा. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानो के क़र्ज़माफी को लेकर घेरा तो वहीं किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर बहस चल रही थी कि इनेलो और बीजेपी के विधायक आपस में भिड़ गए. दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर बीते दिनों फरीदाबाद में हुए एक पत्रकार वार्ता में किसानों के क़र्ज़ न माफ़ करने की बात कह चुके है. जिसे लेकर आज विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस मौके पर मौजूद फरीदाबाद से तिगांव विधानसभा से कांग्रेस के विधायक ललित नागर ने बताया है कि “उन्होंने और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा ने विधानसभा में सीएम मनोहर लाल से पूछा कि मुख्यमंत्री जी कई प्रदेशो में किसानों के क़र्ज़ माफ़ हो चुके है, क्या सरकार हरियाणा में किसानों का कर्ज माफ करेगी या नहीं. सीएम इसका जवाब सदन को दें. किसान आत्महत्या कर रहे है अभी हाल ही में प्रदेश के झज्जर जिले में एक किसान ने आत्महत्या की है. मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से कई बार पूछने के बाद भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. जिसके चलते कांग्रेस के सभी विधायकों ने विधान सभा से वाकआउट किया

आपको बता दे कि हाल ही में पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने तीन राज्यों में जीत हासिल की थी. चुनाव के दौरान कांग्रेस ने सरकार बनाने के बाद दस दिन के भीतर किसानों का कर्ज़ा माफ़ करने का वादा किया था. जिसके तहत कांग्रेस ने तीनो राज्यों (राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़) में किसानों का कर्ज़ा माफ़ भी कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी कहा था कि केंद्र और बीजेपी शासित राज्यों को भी किसानों का कर्ज़ा माफ़ करा के ही रहेंगे.

Related posts

Leave a Comment