31 दिसंबर से शुरू होगी लाजपत नगर से मयूर विहार पॉकेट-1 कॉरिडोर मेट्रो की शुरुआत

दिल्ली: काफी लम्बे इंतज़ार के बाद दिल्ली के लाजपत नगर से मयूर विहार पॉकेट-1 कॉरिडोर मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है. 31 दिसंबर से पिंक लाइन के 9.7 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. खबरों के मुताबिक सुबह 11 बजे केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मेट्रो भवन से हरी झंडी दिखाकर मेट्रो का शुभारंभ करेंगे. बाद में उसी दिन शाम चार बजे से इसे मेट्रो कॉरिडोर यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. डीएमआरसी के मुताबिक, इस खंड पर पांच स्टेशन हैं जिनमें तीन अंडर ग्राउंड और दो जमीन से ऊपर हैं.

आपको बता दे कि पिंक लाइन के नए कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने पर मयूर विहार पाकेट एक स्टेशन ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली) के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा. इससे दिल्ली एनसीआर में इंटरचेंज स्टेशनों की संख्या बढ़कर 25 हो जाएगी. इस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने से दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 317 किलोमीटर से बढ़कर 326.7 किलोमीटर हो जाएगा. इसके तहत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भी मेट्रो के नेटवर्क से जुड़ जाएगा. यह दिल्ली के चार बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक है.

Related posts

Leave a Comment