लुटेरी दुल्हन, बडगाम में की 27 मर्दों से शादी, फिर दौलत लूट हुई फरार

कश्मीर घाटी में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया हैं, जिसमें एक लुटेरी दुल्हन ने कथित तौर पर 27 लोगों से शादी कर उनसे सोना और पैसे लूट लिए और फरार हो गई. यह घटना बडगाम जिले की है. इसका खुलासा तब हुआ जब श्रीनगर लालचौक की प्रेस कॉलोनी में कुछ लोगों ने बताया कि इस औरत ने 27 मर्दों से शादी की है. कुछ के साथ बिताया, उससे सोना और पैसे ऐंठे और यह बोलकर फरार हो गई कि वह मायके जा रही है.

फिल्मी स्टोरी जैसा है पूरा मामला!
श्रीनगर लालचौक में सीतिथ प्रेस कॉलोनी में जमा हुए कुछ लोगों के अनुसार यह ठग महिला जम्मू संभाग के राजौरी की निवासी है और इस ठगी में पूरा एक नेटवर्क इस महिला के साथ काम करता है, जिसमें कुछ मैच मेकर्स (रिश्ता करने वाले लोग) शामिल हैं, जो अमीर लोग या ऐसे व्यक्तियों को शिकार बनाते थे जो मेहर के नाम पे अच्छी खासी रकम दे सकते थे.

इस ठगी के कई शिकार
इस ठगी रैकेट के शिकार हुए बडगाम खान साहब इलाके के एक निवासी ने बताया कि उसके पास एक मैच मेकर कुछ महीना पहले कई बार आया और राजौरी निवासी एक महिला का फोटो दिखाया और इस महिला से शादी के लिए विभिन्न तरीकों से रिझाया और वह उसकी यह चाल समझ न सका और फस गया. वहीं, एक अन्य व्यक्ति का कहना था कि मैच मेकर ने उससे दो लाख रुपये उसके बेटे की शादी एक महिला से कराने को लेकर लिए और फिर टाल मटोल करता रहा.

अंत में यह कहकर पैसा वापस देने की बात कही कि उस महिला का एक्सीडेंट हो गया है और फिर जब पैसे वापस देने का समय आया तो यह मैच मेकर इस राजौरी निवासी महिला की तस्वीर दिखाई और फिर इस शक्स का बेटा शादी को तयार हुआ. शादी के कुछ दिन बाद महिला ने डॉक्टर के पास जाने के लिए पति के साथ अस्पताल गई तो पति जबतक अस्पताल काउंटर पे टिकट निकालता, महिला अस्पताल से फरार हो गई.

लुटेरी दुल्हनके खिलाफ FIR
मोहम्मद अल्ताफ ने बताया कि इस महिला और उसके बताए हुए जानकारों सभी ने उनके अता पता फर्जी बताए थे. यहां तक कि दस्तावेज और पहचान पत्र तक फॉर्जी थे. इस मामले में कुछ व्यक्तियों और वकील जहूर अहमद अंद्राबी ने बड़गाम पोलिस स्टेशन में सेक्शन 420 और 120बी के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.

27 लोग हुए ठगी के शिकार
जहूर के अनुसार एक दिन में प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महिला द्वारा बड़गाम में 27 लोगों को ठगा गया है और अधिकतर ठगे गए व्यक्तियों ने जो दास्तान बयान की है, वह आपस में मिलती जुलती है. जहूर के अनुसार ठग महिला ने निकाह के समय दिए जाने वाले दस्तावेज और पहचान पत्र में अपना नाम जहीन, इल्यासा और शाहीना बताया है जबकि उसका असल नाम अभी तक पता नहीं हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की पूरी जांच में जुट गई है.

Related posts

Leave a Comment