सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत और फरीदाबाद जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 1000 और 1587 नये मामले सामने आये. दोनों जिलों में अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. सोनीपत के उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि जिले में शुक्रवार को शाम तक कोविड-19 के 1000 नये मामले सामने आये. उन्होंने बताया कि इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढक़र 37781 हो गया है.
सोनीपत में संक्रमण से160 मौत
उपायुक्त ने बताया कि संक्रमण से जिले में दो मरीजों की मौत हो गयी जिसके बाद जिले में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 160 हो गया है. उन्होंने बताया कि आज 922 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत जिले में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या 7580 रह गई है.
फरीदाबाद में हुई 558 संक्रमितों की मौत
दूसरी ओर, प्रदेश के फरीदाबाद जिले के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज जिले में कोविड-19 के 1587 नए मामले सामने आये जबकि 1703 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जिले में शुक्रवार को आठ लोगों महामारी से मौत हो गयी जिसके बाद जिले में अब तक मरने वालों की संख्या 558 हो गयी है. उन्होंने बताया कि जिले में 84393 संक्रमितों में से 69611 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 1859 मरीज उपचाराधीन हैं.
भारत में कोरोना की दूसरी लहर
बता दें कि भारत वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. जिसके कारण दुनियाभर में सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की लिस्ट में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. दुनियाभर में अभी तक लगभग 15 करोड़ 73 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की लिस्ट में पहले पायदान पर अमेरिका में अभी तक 3 करोड़ 33 लाख 78 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए.
वहीं भारत में अभी तक दो करोड़ 14 लाख 85 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं दो लाख 34 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वर्तमान में 36 लाख 53 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. वहीं 1 करोड़ 75 लाख 97 हजार से ज्यादा संक्रमित इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.