नई दिल्ली. ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स (General Motors) भारत में अपने आखिरी प्लांट बंद करने जा रही है. इस प्लांट के बंद होने के पीछे की वजह भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव (India and China conflict) को बताया जा रहा है. जनरल मोटर्स का यह प्लांट 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन यह प्लांट पूरी तरह से बंद हो जाएगा. गौरतलब है कि यह महाराष्ट्र के तालेगांव (Talegaon) में स्थित है. इस प्लांट के बंद होने से 1800 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट आ खड़ा हुआ है. जीएम 1996 में भारत में अपना कारोबार शुरू किया था.
1800 कर्मचारियों का जाएगा रोजगार
महाराष्ट्र स्थित जनरल मोटर्स (General Motors) के प्लांट में तकरीबन 1800 कर्मचारी काम करते हैं. आर्थिक संकट का सामना कर रहे जनरल मोटर्स ने अपने इस प्लांट को बेचने के लिए चीन की कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स के साथ जनवरी में डील की थी. लेकिन भारत सरकार ने इस डील को मंजूरी नहीं दी. कंपनी को उम्मीद थी कि इस साल के आखिर तक डील पूरी हो जाएगी लेकिन भारत और चीन के बीच तनाव के चलते भारत सरकार ने डील को मंजूरी नहीं दी.