25 सबसे बीमार मरीजों की मौत’ गंगाराम अस्पताल का ऑक्सीजन को लेकर इमरजेंसी संदेश

नई दिल्ली: दिल्ली के बड़े अस्पतालों में से शामिल सर गंगाराम अस्पताल ने ऑक्सीजन संकट को लेकर इमरजेंसी संदेश जारी किया है. अस्पताल ने बताया है कि पिछले 24 घंटों यहां भर्ती 25 सबसे बीमार मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल की ओर से शुक्रवार की सुबह 8 बजे के लगभग एक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 25 सबसे बीमार मरीजों की मौत हो चुकी है. अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है.
अस्पताल ने बताया है कि उसके पास बस दो घंटों की और ऑक्सीजन बची है और 60 मरीजों की जान खतरे में है. अस्पताल ने कहा कि ऑक्सीजन एयरलिफ्ट करके उसकी मदद की जाए. सूत्रों का कहना है कि ऑक्सीजन प्रेशर में गिरावट की वजह से मरीजों की मौत हुई हो सकती है.

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘पिछले 24 घंटों में 25 सबसे बीमार मरीजों की मौत हो गई है. अगले दो घंटों के लिए ऑक्सीजन बची है. वेंटिलेटर्स और बाइपैप प्रभावी रूप से काम नहीं कर रहे हैं. आईसीयू और इमरजेंसी में मैनुअल वेंटिलेशन का सहारा ले रहे हैं. बहुत बड़ा संकट पैदा हो सकता है. 60 मरीजों की जान खतरे में हैं. तुरंत मदद की जरूरत है।

Related posts

Leave a Comment