दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 38 नए मामले, 4 और मरीजों की मौत

नई दिल्‍ली : देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के लेकर हालात काफी हद तक नियंत्रण में हैं. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में आए कोरोनावायरस के 38 नए मामले सामने आए हैं जबकि चार लोगो को इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है. यहां संक्रमण दर 0.07 फीसदी है. 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत के साथ ही दिल्‍ली में कोरोना से अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 25,073 तक पहुंच गया है. यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 471 है जिसमें से होम आइसोलेशन में 156 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.

24 घंटे में सामने आए 38 केस को मिलाकर दिल्‍ली में कोरोना के कुल केस की संख्‍या 14,37,156 हो गई है. 24 घंटे में 30 मरीज डिस्चार्ज हुए, इसके बाद रिकवर हुए मरीजों का आंकड़ा 14,11,612पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में हुए 53,345 टेस्ट हुए, इन्‍हें मिलाकर कुल 2,47,73,915(RTPCR टेस्ट 28,343 एंटीजन 25,002)टेस्‍ट हुए हैं.

देश में भी कोरोना के नए केसों की संख्‍या में गिरावट दर्ज हो रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 23.5 फीसदी गिरावट आई है. एक दिन में 25,166 नए कोविड केस सामने आए और 437 लोगों की मौत हुई है. इससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 32, 250,679 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 369,846 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे 36, 830 लोग कोरोना से ठीक हुए. अब तक ठीक होने वालों की संख्या 31, 448, 754 हो गई है. कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या 432,079 हो गई है. अभी तक कुल 55.47 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.98 प्रतिशत है, जो कि पिछले 53 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.61% है जो कि पिछले 22 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.

Related posts

Leave a Comment