दिल्ली: पलवल से नई दिल्ली आने-जाने वाले दैनिक रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है, दरअसल रेलवे बोर्ड ने कोरोना काल में बंद पड़ी 8 और ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. यानी बुधवार से पलवल, नई दिल्ली, शकूरबस्ती और गाजियाबाद के बीच और ट्रेनें चलेंगी, जिसका सीधा फायदा दैनिक रेल यात्रियों को मिलेगा. अभी पलवल से नई दिल्ली के बीच कुल 14 लोकल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. नई ट्रेनों को मिलाकर ट्रेनों की कुल संख्या 22 हो जाएगी. नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) ऐप के सर्वर पर मंगलवार देर रात सभी ट्रेनों की जानकारी अपलोड कर दी गई है.
किराए में नहीं किया गया कोई बदलाव
वहीं उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि शटल ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी सामान्य किराया 30 से 45 रुपए तक ही है. यदि किसी यात्री को पलवल से नई दिल्ली जाना है तो उसे 35 रुपए का टिकट कटाना होगा, वहीं इसके आगे 40 और गाजियाबाद तक का किराया 45 रुपए है. बात यदि एमएसटी की करें तो पलवल से नई दिल्ली तक का एक माह का किराया 270 रुपए है, जबकि तीन माह का किराया 730 रुपए है,वहीं पलवल से फरीदाबाद का एक माह का एमएसटी 185 रुपए और तीन माह का एमएसटी 500 रुपए है.
22 मार्च को बंद कर दी गई थीं ट्रेनें
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च 2020 को देशभर में जनका कर्फ्यू का ऐलान हुआ था, इसके साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए नई दिल्ली-पलवल सेक्शन के बीच चलने वाली ट्रेनों को बंद कर दिया गया था.
आज से शुरू हुईं ये अतिरिक्त ट्रेनें
- ट्रेन नंबर कहां से कहां तक चलने का समय
- 04968 गाजियाबाद से पलवल शाम 5.10 बजे
- 04445 पलवल से शकूरबस्ती रात 10.20 बजे
- 04960 शकूरबस्ती से बल्लभगढ़ सुबह 5.50 बजे
- 04915 बल्लभगढ़ से शकूरबस्ती सुबह 8.05 बजे
- 04911 पलवल से गाजियाबाद सुबह 11.05 बजे
- 04921 पलवल से दिल्ली सुबह 7.55 बजे
- 04965 पलवल से नई दिल्ली सुबह 8.15 बजे
- 04966 नई दिल्ली से पलवल शाम 5.50 बजे