नई दिल्ली: दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों में हो रही भारी बारिश के कारण हर रोज़ कुछ ट्रेनों को निरस्त करना पड़ रहा है या फिर उनके मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है. इस सम्बंध में उत्तर रेलवे ने शुक्रवार का ताज़ा अपडेट जारी किया है.
भारी वर्षा जलभराव के कारण 8 ट्रेनें इन तारीख़ों पर निरस्त रहेंगी
23.07.2021 – 02617 इर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल
26.07.2021 – 02618 हजरत निजामुद्दीन- इर्नाकुलम स्पेशल
23.07.2021 – 02431 त्रिवेन्द्रम-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल
27.07.2021 – 02432 हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम राजधानी स्पेशल दिनांक को
23.07.2021 – 06083 त्रिवेन्द्रम-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल
26.07.2021 – 06084 हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम स्पेशल
23.07.2021 – 06097 कोचूवेलू-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल
26.07.2021 – 06098 योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेलू स्पेशल
भारी बारिश के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
यहाँ दी गई दो ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग बारास्ता-गुंतकल-गूटी-कलरु के स्थान पर वाया गुंतकल-गुलापल्लयम-कलरु होकर जाएगी. ये ट्रेनें गूटी नहीं जाएँगी-
18 नवम्बर 2021 से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन बंगलौर सिटी-नई दिल्ली स्पेशल (06527/12627)
20 नवम्बर 2021 से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन नई दिल्ली-बंगलौर सिटी स्पेशल (06528/12628)
महाराष्ट्र में बारिश का कहर, पहाड़ खिसकने से 36 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में पहाड़ खिसकने से 36 लोगों की मौत हो गई है. कल महाराष्ट्र का जो चिपलून शहर डूबा था वहां से पानी तो निकल गया है लेकिन तबाही के निशान छो़ड़ गया है. आज रायगढ़ का महाड शहर डूबा हुआ है. तीनों सेनाएं राहत और बचाव के काम में लगी है. हाल ये है कि मुंबई- नागपुर एक्सप्रेसवे पर पानी बह रहा है तो मुंबई गोवा एक्सप्रेसवे बंद हो गया है. गृह मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक लगातार महाराष्ट्र की स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.