पीलीभीत जिले में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. बरखेड़ा थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े होकर शराब पीने से रोकने पर चार लोगों ने पहले तो युवक को बेरहमी से मारा-पीटा. इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल डाल दी. युवक दर्द से चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन आरोपी हैवानियत की घटना को अंजाम देते रहे. युवक के बेहोश होने पर उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर प्राइवेट पार्ट से बोलत तो निकाल दी, लेकिन युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चारों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, बरखेड़ा थाना क्षेत्र के परेई गांव का रहने वाला एक युवक गांव के बाहर चकमार्ग पर स्थित खेत की आवारा पशुओं से रखवाली करने गया था. इसी दौरान चकमार्ग पर चार युवक बाइक से पहुंचे और खड़े होकर शराब पीने लगे. अज्ञात शराबियों को देख युवक ने शराब पीने से मना किया. इस पर शराबियों ने पहले तो गाली-गलौज और मारपीट की. फिर युवक के हाथ-पैर पकड़कर प्राइवेट पार्ट में जबरन 300ML की कोराजन शीशी डाल दी. युवक ने चीख-पुकार मचाई, लेकिन आरोपियों ने उसका मुंह दबा लिया. युवक जब बेहोश हो गया तो उसे वहीं पर छोड़कर फरार हो गए.
बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा युवक का इलाज
चकमार्ग से गुजर रहे गांव के किसी व्यक्ति ने जब युवक को बेहोश पड़ा देखा तो परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में उसे पीलीभीत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बरेली के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. अस्पताल में ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने कोराजन की शीशी प्राइवेट से निकाली. हालांकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
4 दिन बाद भी आरोपियों को पकड़ नहीं पाई पुलिस
उधर, परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. मुकदमे दर्ज किए चार दिन भी हो गए हैं, लेकिन अभी तक एक भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस जांच में लापरवाही कर रही है. उनके बेटे की ये हालत करने वाले चार दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. बरखेड़ा थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही वह पुलिस की पकड़ में होंगे.