ITR यानी इनकम टैक्स रिटर्न भरने का आज यानी 31 जुलाई 2024 को आखिरी दिन है। अगर, आपने भी अभी तक अपना इनकम टैक्स नहीं भरा है, तो हम आपको घर बैठे इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भरने के लिए आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं। भारत सरकार के इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत सभी टैक्सपेयर को अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरना होता है। इनकम टैक्स रिटर्न भरने के बाद ही आप अपने टैक्स का रिफंड क्लेम कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इनकम टैक्स रिटर्न घर बैठे ऑनलाइन भरने के आसान स्टेप्स के बारे में…
इन बातों का रखें ध्यान
इनकम टैक्स रिटर्न भरने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। साथ ही, अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज जरूर साथ रखें, ताकि ऑनलाइन इनकम टैक्स भरते समय आपको कहीं किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
इनकम टैक्स भरने वाले टैक्स पेयर्स अपने साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड जरूर रखें।
इसके अलावा इनकम टैक्स में छूट आदि पाने के लिए आपके पास बैंक स्टेटमेंट रखना चाहिए।
नौकरीपेशा लोगों को अपने साथ फॉर्म 16 रखना चाहिए।
इसके अलावा डोनेशन की रसीद, बैंक का इन्टरेस्ट सर्टिफिकेट (अगर, कोई है तो), इंश्योरेंस पॉलिसी आदि साथ रखना चाहिए।
अगर, आप पहली बार इनकम टैक्स भर रहे हैं, तो यह ध्यान रखना चाहिए कि आपका आधार कार्ड और PAN कार्ड लिंक होना चाहिए।
इसके लिए आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड और पैन कार्ड की लिंकिंग को चेक कर सकते हैं।