महाराष्ट्र में बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर हो सकता है नयी सरकार का एलान

मुंबई: महाराष्ट्र में जो राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है उससे संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही नई सरकार का इंतजार खत्म होने वाला है. कल पहली बार मुंबई में सरकार बनाने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेता साथ बैठे. बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ड्राफ्ट तैयार किया गया है. खबरों के मुताबिक इसमें शिवसेना को सीएम पद और कांग्रेस-एनसीपी को डिप्टी सीएम पद देने पर सहमति बनी है. थोड़ी देर पहले शिवसेना के सांसद संजय राउत ने भी दोहराया कि चाहे कुछ भी हो जाए, सीएम तो शिवसेना की ही होगा.

बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर हो सकता है नई सरकार का एलान
खबर है कि 17 नवंबर को बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर नई सरकार को लेकर एलान हो सकता है. जानकारी के मुताबिक एनसीपी प्रमुख शरद पवार शिवसेना को पांच साल के लिए सीएम पद देने के लिए राजी हो सकते हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री पद पर दावा करने के बाद उस पद के लिए पार्टी में कलह हो सकती है.

कहा जा रहा है कि पहले शरद पवार और सोनिया गांधी बात करेंगे और बाद में उद्धव ठाकरे को चर्चा में शामिल किया जाएगा. चर्चा इस तरह आगे बढ़ती रही तो अगले हफ़्ते की शुरुआत में सब फ़ाइनल हो सकता है. माना जा रहा है कि 19 नवंबर को शरद पवार और सोनिया गाधी की मुलाकात भी होगी.

शिवसेना के नेतृत्व में बनेगी सरकार, पांच साल के लिए होगा सीएम- राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने आज कहा, ”हम तो चाहते हैं कि 25 साल तक शिवसेना का सीएम रहे, हम ये क्यों कहेंगे कि 2.5 साल सीएम रहे. जो भी सरकार बनेगी शिवसेना के नेतृत्व में बनेगी. लाख कोशिश के बाद भी कोई रोक नहीं सकता.” उन्होंने कहा कि गठबंधन में दो पार्टियां हों या 25 पार्टियां हों सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चलती है. राज्य के हित की बात करेंगे सब हमारे साथ जुड़े है, जो लोग हमारे साथ आए हैं उन्हें राज्य चलाने का सालों का अनुभव है.

संजय राउत ने कहा, ”फार्मूले की चिंता नहीं है, उद्धव ठाकरे तय करेंगे. जो भी सरकार बनेगी शिवसेना के नेतृत्व में शिव सेना बनेगी. लाख कोशिश करने के बाद भी कोई रोक नहीं सकता.” सावरकर पर संजय राउत ने कहा कि अब तक सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया. हमने मुद्दा उठाया तब भारत रत्न देने को कहा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र कोई केक नहीं है. बता दें कि आज संजय राउत का जन्मदिन भी है..

एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना में क्या तय हुआ?
मुंबई में कल रात नई सरकार को लेकर एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के नेताओं की मुलाकात हुई. इस मुलाकात में नई सरकार के लिए बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ड्राफ्ट तैयार किया गया. इसके मुताबिक पांच साल के लिए शिवसेना मुख्यमंत्री होगा. वहीं एनसीपी और कांग्रेस के हिस्से डिप्टी सीएम आएगा

Related posts

Leave a Comment