बिहार में इस साल कि आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. जनता को लुभाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. इस बीच चुनाव से पहले बिहार में इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. गठबंधन की हिस्सा रही आम आदमी पार्टी ने बिहार सूबे में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी. वहीं AAP के इस फैसले पर कांग्रेस समेत तमाम दलों ने प्रतिक्रिया दी है कांग्रेस ने AAP को BJP की B टीम कहा है. पार्टी के प्रवक्ता ज्ञान रंजन का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने अचानक से अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जिससे साफ जाहिर होता है कि AAP BJP के इशारे पर काम कर रही है. यह उनकी (BJP) B टीम है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का स्वरूप पहले ही तैयार हो चुका है. इसमें कई पार्टियां हैं, जिनके बीच कई मीटिंग भी हो चुकीं हैं. उन्होंने कहा कि कई सबकमेटी बन चुकी हैं जिसके चेयरमैन तेजस्वी यादव हैं. कई बार इस पटल पर डिस्कशन हो चुका है. आम आदमी पार्टी उस समय कहीं नहीं थी और अब अचानक से पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रही है.
‘लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार’
वहीं राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने का कहना है कि अगर कोई पार्टी चुनाव लड़ना चाहती है तो यह उसका अधिकार है. उन्होंने कहा कि वह (AAP) चुनावी मैदान में आ रही है तो उसे यह देखना होगा कि लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में चुनाव लड़ सकते हैं. NDA सरकार पर निशाना साधते हुए प्रवक्ता ने कहा कि देश के संविधान और संवैधानिक व्यवस्था पर NDA के लोग कुठाराघात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ये लोग देश की संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करना चाहते हैं उसके खिलाफ सभी को मजबूत गठबंधन के साथ आना होगा.
‘हमारा गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक था’
इधर बिहार में आम आदमी पार्टी के प्रदेश के प्रवक्ता और राज्य कार्यक्रम प्रभारी बबलू कुमार ने साफ कहा है कि इंडिया गठबंधन के साथ AAP का गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक ही था. उन्होंने कहा कि बिहार में AAP अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए राज्य के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव की नेतृत्व में ‘मैं भी केजरीवाल’ जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत हो चुकी है.तीसरे चरण की यात्रा सीमांचल में चल रही है.
‘जिन राज्यों में पार्टी मजबूत है वहां चुनाव लड़ेंगे’
बबलू कुमार ने कहा कि हमारा संगठन जहां-जहां मजबूत है, वहां वहां हम लोग विधानसभा के चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि इंडिया गठबंधन के साथ AAP गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव या अन्य दूसरे राज्यों में जहां चुनाव है और हमारी पार्टी मजबूत है तो हम लोग चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी भी बनती है कि हर राज्य में जहां संगठन मजबूत है वहां विधानसभा का चुनाव लड़ें. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन के अहम घटक दलों में शुमार आम आदमी पार्टी के इस फैसले से कहीं इंडिया गठबंधन के चुनाव नतीजों पर असर पड़ सकता है. इससे पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी AAP ने कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ा था.