सीएम उम्मीदवार के एलान के बाद कांग्रेस की तरफ से पंजाब में जारी हुआ नया कैंपेन थीम सॉन्ग

Punjab Congress Compaign Song: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री के चहरे का एलान कर दिया गया है. सीएम चरणजीत चन्नी के ऊपर कांग्रेस ने फिर से दांव लगाते हुए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. राज्य में 20 फरवरी को वोटिंग होने जा रही है. इस बीच, इस बीच पार्टी की तरफ से एक नया कैंपेन सॉन्ग जारी किया गया है. करीब सवा तीन मिनट के इस वीडियो में राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समाज के सभी वर्ग के लोगों के साथ मिलते हुए दिखाया जा रहा है. गाने का बोल है चन्नी करदा मसले हल. वीडियो में कहा जा रहा है कि रेता और बिजली सस्ती किए जा रहे हैं. पांच साल अगर वे फिर आ गए तो पंजाब को अच्छे से रखेंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने एलान करते हुए कहा कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही राज्य में कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा होंगे. जिसके बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस हाईकमान और पंजाब के लोगों का शुक्रिया अदा किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर लिखा है कि मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं कांग्रेस हाईकमान और पंजाब के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. जैसा कि आपने हमें पिछले 111 दिनों में पंजाब को आगे ले जाने के लिए इतनी मेहनत करते देखा है, मैं आपको पंजाब और पंजाबियों को नए जोश और समर्पण के साथ प्रगति के पथ पर ले जाने का आश्वासन देता हूं

फिलहाल पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस के सी एम पद के उम्मीदवार का चेहरा साफ हो जाने से अब राज्य में राजनीतिक गर्माहट बढ़ गई है. पंजाब में कांग्रेस को सत्ता में दोबारा वापसी में लाने के लिए राहुल गांधी लगातार प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. उनका कहना है कि चन्नी जी मुख्यमंत्री बने, अहंकार नहीं है, जनता के बीच जाते हैं. क्या आपने कभी नरेंद्र मोदी को जनता के बीच जाते हुए देखा, सड़क पर किसी की मदद करते हुए देखा है? नहीं करेंगे क्योंकि वे प्रधानमंत्री नहीं राजा हैं.

फिलहाल कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा पर से पर्दा उठाए जाने पर सिद्धू ने चन्नी से कहा, चन्नी साहब ताली ठोको. ये सुनकर चन्नी ने उठकर सिद्धू को गले लगा लिया. नवजोत सिंह सिद्धू के भाषण के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू को एक-दूसरे से गले मिलते भी देखा गया. सिद्धू ने शेर पढ़ कर राहुल गांधी की तारीफ भी की, उनका कहना है कि वह काफी अच्छे नेता हैं जो उन्होंने एक दलित, गरीब को मुख्यमंत्री बनाया है

Related posts

Leave a Comment