दिल्ली में 5 डिग्री तापमान के बीच 3 दिन के लिए अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी.. इन इलाकों में आज बारिश

कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ साथ पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों अभी और कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. वहीं दिल्ली एनसीआर में लोग ठंड के साथ साथ कोहरे की मार भी झेल रहे हैं. विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 18 दिसंबर को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने धुंध और कोहरे को लेकर 18 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है.

बढ़ने वाला है शीतलहर का प्रकोप

यूपी के कई जिलों में सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक 18 दिसंबर को हिमालयी क्षेत्र को एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा, जिसकी वजह से राज्य में आने वाले दिनों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. बिहार में ठंड का कहर लगातार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले कुछ दिनों पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय नहीं होने के कारण कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है. साथ ही तापमान अपने सामान्य से दो से तीन डिग्री ऊपर बना हुआ है.

विभाग ने जारी किया ऑरेंज अर्ल्ट

हिमाचल प्रदेश के स्थानीय मौसम विभाग ने राज्य के चार जिलों के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर अगले दो दिनों तक शीतलहर की वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार 17 दिसंबर को कुकुमसेरी में तापमान शून्य से 4.6 डिग्री, मनाली में शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे, हमीरपुर में 1.3 डिग्री, सुंदरनगर में 0.5 डिग्री, ऊना में 0.4 डिग्री और बिलासपुर में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान के अनेक इलाकों में मंगलवार को भी शीतलहर व अति शीतलहर का दौर जारी रहा और राज्य के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान करौली में 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब और हरियाणा का तापमान

पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है. पंजाब में फरीदकोट सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अमृतसर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना और पटियाला दोनों जगह न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है तापमान

कश्मीर में शीतलहर के और गंभीर होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है और घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो पिछली रात के माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस से कम है. ओडिशा के 13 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि कंधमाल जिले का जी उदयगिरि राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

बारिश को लेकर अर्ल्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले एक हफ्ते के लिए दक्षिण तमिलनाडु के तट और अन्य क्षेत्रों में तूफान चलने की आशंका जताई है और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है. विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा कि 19 दिसंबर को उत्तरी तमिलनाडु तट और दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट पर और उसके पास तेज रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

Related posts

Leave a Comment