बिजली विभाग की छापेमारी के दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप गुस्साए लोग पहुंचे थाने

देर रात बिजली विभाग ने झाड़सेतली में छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी जबरदस्ती घर में घुसे और फोटो खींची घरों में महिलाएं अकेली थी उन घरों के दरवाजे भी खोलें और महिलाओं के साथ बदतमीजी की जिससे गुस्साए लोग सेक्टर 58 के थाने में पहुंचे बिजली विभाग की टीम में 4 कर्मचारी और 3 पुलिस कर्मचारी बताए जा रहे हैं जिन्होंने देवराज झाड़सेतली में छापेमारी को अंजाम दिया महिलाओं का कहना है कि घर के बाहर ही मीटर लग रहे हैं उसके बावजूद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने घर में घुसे जिस समय महिलाएं घर में अकेली थी महिलाओं के एतराज करने पर भी कर्मचारियों ने नहीं सुना।

करीबन 4:00 से 7:00 तक इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया लोगों का कहना है कि घर में घुसने के बाद अगर हम उनसे कुछ पूछ रहे हैं उसका जवाब नहीं दिया जाए और जबरदस्ती की जा रही थी महिलाओं के साथ छेड़खानी का भी आरोप विभाग के कर्मचारियों के ऊपर लगाया जा रहा है जब बिजली विभाग के कर्मचारी घर में घुसे तो उनके साथ महिला पुलिस कर्मचारी भी नहीं थे।

झाड़सेतली के निवर्तमान पार्षद ने कहा कि गांव वालों ने उनसे आकर शिकायत की की बिजली विभाग के लोग जबरन घर में घुसे और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया उन्हें जांच करनी थी तो घर के बाहर ही सबके मीटर लगे हुए हैं वहां से जांच करनी चाहिए थी घर में घुसने का कोई तर्क नहीं बनता है अगर बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली चोरी करना चाहते हैं तो सभी के मीटर खंबो पर लगे हुए हैं और उनके तार घरों से जुड़ी अगर उनमें कोई भी कट मिलता है तो उस पर कार्यवाही बनती है लेकिन देर रात घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी करना ठीक नहीं है।

बिजली विभाग एसी अप्रिय कार्यवाही से गुस्साए लोगों ने सेक्टर 58 के थाने में याचिका दर्ज करवाएं और प्रशासन से गुहार लगाई कि इस पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो ताकि कोई ऐसी घटना ना हो

Related posts

Leave a Comment