अयोध्‍या को एक और बड़ी सौगात, प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले मिली ये सुविधाएं

अयोध्या: भगवान रामलला 22 जनवरी 2024 को अपने भव्य मंदिर विराजमान होंगे. भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ अयोध्या में तमाम विकास कार्यों को तेज गति से पूरा किया जा रहा है. इसी कड़ी में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अत्याधुनिक सुविधाएं से लैस अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे. श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण पूरा कर लिया गया है. 6 जनवरी से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए व्यावसायिक फ्लाइट की सेवा शुरू कर दी जाएगी. दिल्ली और अहमदाबाद के लिए सबसे पहले धर्मनगरी अयोध्या से फ्लाइट की सेवा शुरू होगी.

दूसरी तरफ अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. अयोध्या सदर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने बताया कि 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे तो उसी दिन रेलवे स्टेशन का भी लोकार्पण करेंगे. अयोध्या रेलवे स्टेशन को राम मंदिर मॉडल के तर्ज पर बनाया जा रहा है.

Related posts

Leave a Comment