अरविंद केजरीवाल बोले मैंने कहा था अगर बीजेपी आयी तो एक साल में ही झुग्गियां तोड़ देंगे.आज वही हो रहा है.

द‍िल्‍ली में श‍िकस्‍त के बाद अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में डेरा डाल दिया था. वे द‍िल्‍ली आने से बचे, शायद वापसी का रास्‍ता तलाश रहे थे. लेकिन द‍िल्‍ली की अवैध झुग्‍ग‍ियों पर बुलडोजर चला तो अरविंद केजरीवाल पूरी टीम के साथ दिल्‍ली के दंगल में उतर गए. पहले दिल्‍ली सरकार, फ‍िर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. कहा, ‘चुनाव से पहले मैंने दिल्ली के गरीबों और झुग्गीवालों के लिए वीडियो जारी करके कहा था कि अगर बीजेपी की सरकार आ गई तो यह एक साल में ही झुग्गियां तोड़ देंगे. आज वही हो रहा है. ये सारी झुग्‍ग‍ियां तोड़ने का इरादा लेकर आए हैं.’ मकसद साफ है क‍ि केजरीवाल अब द‍िल्‍ली में दो-दो हाथ करने फ‍िर उतर गए हैं. तो आख‍िर ऐसा क्‍या हुआ क‍ि केजरीवाल को फ‍िर दिल्‍ली के दंगल में उतरने का मौका मिल गया?

दरअसल, रेखा गुप्‍ता सरकार ने वो कार्ड चल दिया जो केजरीवाल के ल‍िए मुसीबत बन सकता था. अगर वे इस वक्‍त नहीं बोलते, तो एक बड़ा वर्ग उनसे छूट जाता. केजरीवाल ने कहा, दिल्ली की झुग्गियों में 40 लाख लोग रहते हैं, अगर ये इकट्ठे हो गए तो किसी की औकात नहीं है जो आपकी झुग्गी तोड़ने आ जाए. सारा खेल इन 40 लाख लोगों यानी वोटर्स का है. विधानसभा चुनावों के आंकड़े देखें तो 2015 में AAP को स्लम‑वोट में लगभग 66 % मिला था. सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक, 2020 में आम आदमी पार्टी को 61 % वोट यहां मिले. लेकिन 2025 में आंकड़ा बदलता दिखा. सबसे ज्‍यादा स्‍लम वाली 10 सीटों में 7 बीजेपी को मिल गईं.

Related posts

Leave a Comment