Bank Holidays 2021 : अगले चार दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें सितंबर की भी छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली: सितंबर शुरू होने वाला है. हम अगस्त के आखिरी वीकेंड में हैं. ऐसे में महीना शुरू होने से पहले एक बार यह चेक कर लेना काफी सही होता है कि बैंक इस महीने कितने दिन बंद (Bank Holidays in September) रहने वाले हैं. ऐसे में अगर कोई बैंक का कामकाज कराना है तो आप छुट्टी की लिस्ट को देखकर वक्त पर काम करा सकते हैं. सितंबर में भी काफी छुट्टियां पड़ रही हैं. लेकिन सितंबर से पहले हम आपको अगस्त की बची हुई छुट्टियों के बारे में बता दें. अगस्त के आखिरी चार दिन बैंकों की छुट्टियां पड़ रही हैं.

अगस्त की बची हुई छुट्टियां (Bank holidays in August 2021)

इस बार अगस्त में कुल 15 दिन छुट्टी थी, जिनमें से आठ आरबीआई के मुताबिक, बैंक हॉलीडे थे और सात वीकेंड लीव. और अब अगले चार दिन बैक-टू-बैक हॉलीडे छुट्टियां पड़ने वाली हैं. अब 30 अगस्त को जन्माष्टमी का बड़ा त्यौहार पड़ रहा है, जो देश में कई राज्यों में बनाया जाता है. अहमदाबाद, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, कानपुर, पटना, देहरादून, शिमला, श्रीनगर, रायपुर, रांची, चेन्नई और गंगटोक जैसे शहरों में इस दिन छुट्टी रहेगी.

28 अगस्त, 2021- चौथा शनिवार
29 अगस्त, 2021- रविवार
30 अगस्त, 2021- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
31 अगस्त, 2021- श्रीकृष्ण अष्टमी

सितंबर की छुट्टियां (Bank holidays in September 2021)

सितंबर में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. छह वीकली ऑफ के अलावा कई राज्यों में कई त्योहारों और ऐसे दूसरे मौकों को देखते हुए बैंक बंद रहेंगे. इस महीने यानी सितंबर में गणेश चतुर्थी जैसा बड़ा त्योहार पड़ रहा है. आइए इस महीनों छुट्टियों की लिस्ट देख लेते हैं.

5 सितंबर, 2021- रविवार
8 सितंबर, 2021- श्रीमंत शंकरदेव तिथि
9 सितंबर, 2021- तीज (हरितालिका
10 सितंबर, 2021- गणेश चतुर्थी/संवत्सरी
11 सितंबर, 2021- गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन), दूसरा शनिवार
12 सितंबर, 2021- रविवार
17 सितंबर, 2021- कर्मपूजा
19 सितंबर, 2021- रविवार
20 सितंबर, 2021- इंद्रजात्रा

21 सितंबर, 2021- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
25 सितंबर, 2021- चौथा शनिवार
26 सितंबर, 2021- रविवार

Related posts

Leave a Comment