कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुआ महाराष्ट्र का भंडारा जिला

देश में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है.आंकड़ों की बाते करें तो देश में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 44, 643 नए केस सामने आए और 464 लोगों की मौत हुई थी. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो 414, 159 केस हैं. वहीं कुल ठीक हुए मामलों की बात करें तो 31,856757 हैं. मौतों की कुल संख्या की बात करें तो उनकी संख्या 426,754 हो गई है.पिछले 24 घंटे में 57,97,808 वैक्सीन डोज दी गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 41,096 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार तीसरे दिन वृद्धि देखी गयी है. अभी तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीके की 49.53 करोड़ खुराक दी गयी है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 109 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,02,958 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 60 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमित तीन मरीजों की मृत्यु हुई है.
महाराष्ट्र : कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुआ भंडारा जिला
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, महाराष्ट्र का भंडारा जिला कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गया है. जिले में कोविड-19 के एकमात्र मरीज को ठीक होने के बाद शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. स्थानीय जिला प्रशासन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मरीज सामने नहीं आया. जिला सूचना अधिकारी के मुताबिक भंडारा जिले में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उनकी जांच करने के बाद बेहतर प्रबंधन के साथ इलाज किया गया और सभी के सामूहिक प्रयासों से ही 15 महीनों के बाद जिला कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो सका है.

Related posts

Leave a Comment