भारत बंद : दिल्ली-यूपी, पंजाब-हरियाणा में सड़कों पर उतरे किसान, हाईवे, रेलवे ट्रैक और मेट्रो पर पड़ा असर

Bharat Bandh Today Live Updates:केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश में तमाम किसान संगठनों ने एक बार फिर हुंकार भरी है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने (27 सितंबर) भारत बंद (Bharat Bandh on 27th September)का आह्वान किया था. इसका असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब जैसे उत्तर भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है. किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया है. दिल्ली यूपी के गाजीपुर बॉर्डर को भी ब्लॉक कर दिया गया है. हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने सुरक्षा कारणों से एक मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है. बंद सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक जारी रहेगा. किसान संगठनों ने सभी देशवासियों को बंद में शामिल होने के साथ-साथ इसे पूरी तरह से सफल बनाने की अपील की है. संयुक्त किसान मोर्चा ने बंद के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है. 40 से अधिक किसान संगठनों के निकाय एसकेएम ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले साल 27 सितंबर, 2020 को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने तीन किसान विरोधी काले कानूनों को मंजूरी दी थी और उन्हें लागू किया था. कल सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक देशभर में पूरी तरह से बंद रहेगा.” Rakesh Tikait ने कहा है कि बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा और एंबुलेंस समेत किसी भी आपात सेवाओं को नहीं रोका जाएगा. बंद को कांग्रेस, लेफ्ट, राजद समेत 10 से ज्यादा विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है. बिहार में राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद इलाके में किसानों ने बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए. किसानों ने दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे (Delhi-Amritsar National Highway) को जाम कर दिया. किसान इस दौरान नारेबाजी करते दिखे. जबकि वहां ट्रकों की लंबी लाइनें लग गईं.

Related posts

Leave a Comment