“गूगल के पुणे ऑफिस में बम…”, धमकी भरा फोन कॉल मामले में हिरासत में लिया गया एक शख्स

मुंबई : मुंबई में गूगल इंडिया के कार्यालय में धमकी भरा फोन कॉल मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. धमकी देने वाले ने कहा था कि गूगल के पुणे ऑफिस में बम लगाया गया है. इस मामले में मुंबई के बीकेसी थाने में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने हैदराबाद से हिरासत में लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है.हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है जब ऐसा कोई धमकी भरा फोन कॉल आया है. इससे पहले एनआईए मुंबई ऑफिस में धमकी भरा ईमेल आया था. इस ईमेल में दावा किया गया था कि तालिबान से जुड़ा एक आतंकी मुंबई में बड़े हमले को अंजाम देगा. इसके बाद मुंबई में सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई थीं. 

Related posts

Leave a Comment