उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है. रात के अंधेरे में पांच अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी के घर में घुसकर अकेली महिला को जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर हैवानियत की सारी हदें पार कीं. बदमाशों ने महिला के जिस्म को सिगरेट से दागा. यही नहीं घर में रखे डेढ़ लाख रुपए कैश, सोना के जेवरात और दो किलो चांदी भी लूट लिए. गैंगरेप की घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. आरोप है कि महिला का पति जब शिकायत लेकर थाने गया तो एफआईआर नहीं दर्ज की गई.
घटना को लेकर पीड़ित महिला के पति ने कहा कि 15 दिन पहले भी उसकी पत्नी को घर पर बंधक बनाकर बदमाशों ने 80 हजार रुपए लूट लिए थे. वह तहरीर थाने लेकर गया था, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. उधर, मंगलवार को हुई गैंगरेप की घटना में भी पुलिस पहले तो उसे गुमराह करती रही और मुकदमा दर्ज करने से बचती रही, लेकिन बुधवार देर शाम एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया. लापरवाही के चलते एसपी ने कोतवाल को निलंबित कर दिया.
नगीना देहात कोतवाली क्षेत्र का मामला
बता दें कि नगीना देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार की रात 4-5 अज्ञात बदमाश दूसरे के मकान की छत के जरिए व्यापारी के घर में दाखिल हुए. घर में उस समय महिला अकेली थी. महिला को अकेला देख बदमाशों ने पहले तो उसे जबरन नशीला पदार्थ पिलाया. जब वह बेहोश हो गई तो सभी ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया. इतना ही नहीं बदमाशों ने जलती सिगरेट से महिला के जिस्म को कई जगह जलाया भी.
कैश और जेवरात लूट ले गए बदमाश
कारोबारी की पत्नी होने के नाते घर में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए, सोने के जेवरात और दो किलो चांदी लेकर बदमाश फरार हो गए. दरअसल, पीड़ित महिला का पति बच्चों को साथ में लेकर दवाई लेने गया था, जिस वजह से महिला घर पर अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए थे. जब व्यापारी बच्चों को लेकर घर पहुंचा तो पत्नी की हालत देख वह दंग रह गया. आनन-फानन वह पत्नी को लेकर नगीना देहात कोतवाली पहुंचा, लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं और केस भी नहीं दर्ज किया.
महिला का अस्पताल में चल रहा इलाज
पुलिस का रवैया देख व्यापारी पत्नी को लेकर घर आ गया. घर पर पत्नी की हालत नाजुक होता देख मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पति ने आरोप लगाया कि थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी ने केस दर्ज करने में आनाकानी की और कोई मदद नहीं की. घटना पर जब क्षेत्रीय लोगों ने आक्रोश जताया तो पुलिस एक्टिव हुई. आनन-फानन में पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. वहीं एसपी नीरज कुमार जादौन ने लापरवाही के चलते कोतवाल को निलंबित कर दिया.
घटना पर BJP विधायक ने जताई नाराजगी
पीड़ित व्यापारी के घर पहुंचे बढ़ापुर बीजेपी विधायक सुशांत सिंह ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. साथ ही पुलिसिया लापरवाही को लेकर पुलिस अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जाहिर की. विधायक ने एसपी से बात कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं घटना को लेकर एसपी देहात राम अर्ज ने कहा कि मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है.