सोनिया-प्रियंका और ओवैसी के खिलाफ UP में CAA पर भड़काऊ भाषण देने के खिलाफ शिकायत दर्ज़

दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Act) को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Vadra) और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. इन तीनों पर संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. CJM कोर्ट ने शिकायत स्वीकार कर ली है और सुनवाई के लिए 24 जनवरी 2020 की तारीख मुकर्रर की है.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में प्रदीप गुप्ता नाम के वकील ने सोनिया-प्रियंका और ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में इन तीनों के अलावा जाने-माने जर्नलिस्ट रवीश कुमार का नाम भी शामिल है.

Ravish Kumar

प्रदीप गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, ओवैसी और रवीश कुमार ने नागरिकता कानून (CAA) को लेकर लोगों के बीच भड़काऊ बातें फैलाई और सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाया.

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी, जैन और बुद्ध धर्मावलंबियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी.

CAA को लेकर क्यों प्रदर्शन हो रहे हैं?
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दो तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं. पहला प्रदर्शन नॉर्थ ईस्ट में हो रहा है जो इस बात को लेकर है कि इस ऐक्ट को लागू करने से वहां बाहर के लोग आकर बसेंगे, जिससे उनकी संस्कृति को खतरा है. वहीं, नॉर्थ ईस्ट को छोड़ भारत के शेष हिस्से में इस बात को लेकर प्रदर्शन हो रहा है कि यह कानून गैर-संवैधानिक है. प्रदर्शनकारियों के बीच अफवाह फैली है कि इस कानून से उनकी भारतीय नागरिकता छिन सकती है, खासतौर पर इस कानून को मुस्लिम नागरिकों के साथ भेदभाव करने वाला बताया जा रहा है.

Related posts

Leave a Comment