MP से लड़ी जाएगी संविधान की लड़ाई, आमने सामने BJP और कांग्रेस, जानें कैसा है कार्यक्रम

बीजेपी और कांग्रेस की संविधान और इसके निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर राजनीति लड़ाई जारी है. इस मुद्दे को लेकर दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर है. संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक घमासान मच गया है. यानी अब संविधान की लड़ाई मध्य प्रदेश से लड़ी जाएगी. अगले कुछ दिन में दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के प्रदेश में कई कार्यक्रम हैं. बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्ड समेत कई बड़े नेता पार्टी के संविधान गौरव अभियान के तहत आगामी 20-21 जनवरी को जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इन नेताओं के कार्यक्रमों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के 7 संभागों में ‘संविधान गौरव दिवस’ के कार्यक्रमों बीजेपी नेता हिस्सा लेंगे. बीजेपी ने 11 जनवरी को मध्य प्रदेश में संविधान गौरव अभियान की शुरुआत की थी.

बीजेपी का संविधान गौरव अभियान’
मध्य प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख आशीष अग्रवाल के मुताबिक संविधान गौरव अभियान’ के तहत पार्टी की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें वरिष्ठ नेता इसमें हिस्सा लेंगे. ये अभियान 25 जनवरी को समाप्त होगा.

कांग्रेस का जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान
वहीं कांग्रेस 27 जनवरी को इंदौर के पास बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में एक जनसभा आयोजित करेगी. जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे.हाल ही में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में मध्य प्रदेश और असम के राजनीतिक मामलों के प्रभारी महासचिव जितेन्द्र सिंह ने बताया था कि महू में कांग्रेस संविधान और लोगों के अधिकारों को बचाने के उद्देश्य से जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान की शुरुआत करेगी.

कांग्रेस के कई बड़े नेता होंगे शामिल
वहीं कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव ने कहा कि पार्टी 27 जनवरी को आयोजित होने वाली विशाल रैली में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी)के सदस्य भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि रैली में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी के नेतृत्व में तैयारियां की जा रही हैं.

लोगों से 27 जनवरी को महू पहुंचने की अपील
इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज बदनावर में कांग्रेसजनों की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया और सभी लोगों से 27 जनवरी को महू पहुंचने का अनुरोध किया. इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जी, विधायकगण दिनेश जैन जी, भंवरसिंह शेखावत जी सहित नेतागण उपस्थित थे.

कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ पार्टी 400 से अधिक सीट चाहती है ताकि संविधान में बदलाव कर आरक्षण को समाप्त किया जा सके. वहीं विपक्ष ने अमित शाह पर संसद में भाषण के दौरान आंबेडकर का अपमान करने का भी आरोप लगाया था. आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू की सैन्य छावनी में हुआ था, जिसे अब आधिकारिक तौर पर डॉ. आंबेडकर नगर के नाम से जाना जाता है. यही वजह है कि कांग्रेस ने अपने अभियान की शुरुआत उनकी जन्मस्थली से करने की योजना बनाई है.

Related posts

Leave a Comment