पहले ही दिन 40 लाख से अधिक बच्चों को दिया गया कोरोना का टीका

Corona Vaccination: देश ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई की दिशा में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. सोमवार को 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान के पहले दिन 40 लाख से अधिक किशोरों ने कोविड-19 रोधी टीके की अपनी पहली खुराक ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”आज हमने अपने युवाओं को COVID-19 से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. 15-18 आयु वर्ग के मेरे सभी युवा मित्रों को बधाई, जिन्होंने टीका लगवाया है. उनके माता-पिता को भी बधाई. मैं आने वाले दिनों में और अधिक युवाओं से टीकाकरण कराने का आग्रह करूंगा!”

Related posts

Leave a Comment