बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास हुई फायरिंग में क्राइम ब्रांच 65 में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की टीम कल दोपहर करीब 3:30 बजे बल्लभगढ़ बसस्टैंड के पास गश्त कर रही थी कि उन्हें बस स्टैंड के पीछे रेलवे रोड की तरफ से गोली चलने की आवाज सुनाई दी पुलिस टीम तुरंत उस तरफ गई जहां पर उन्होंने देखा कि कई युवक फायरिंग कर रहे थे

पुलिस ने तुरंत गाड़ी का सायरन बजाया जिससे आरोपी भागने की कोशिश करने लगे परंतु पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को मौके से काबू कर लिया आरोपियों की पहचान नवादा गांव के रहने वाले भूपेंदर व सागर तथा भीकम कॉलोनी के रहने वाले अमित के रूप में हुई है।

आरोपी भूपेंद्र तथा सागर के कब्जे से लोहे की 02 तलवार तथा अमित के कब्जे से लोहे का 01 गंडासा बरामद किया गयाइसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से 4 खाली खोल बरामद किएप्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों के साथ मुझेडी का रहने वाला कपिल नंबरदार, सचिन, मोहित कलवा, राजीव,काले और कई अन्य साथी मौजूद थे जो बस स्टैंड के पीछे वाले जगह पर मीटिंग कर रहे थे ताकि इलाके में खौफ पैदा करके अपना रौब जमाया जा सके।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी भूपेंद्र अवैध पार्किंग वसूली, रेहड़ी लगवाना इत्यादि गैरकानूनी कार्यो में संलिप्त था जो सोनू मुझेडी को पैसे देता था तो कपिल नंबरदार ने भूपेंद्र से कहा कि उसे सोनू मुझेदी को पैसे देने की आवश्यकता नहीं है और वह अलग से अपना काम करेंगे

उन्होंने बताया कि मुझेड़ी के रहने वाले सोनू को इसकी भनक लग गई और वह अपने साथ कल्लू, नीतीश, लोकेश, बृजेश व कई साथियों को लेकर वहां पर आ पहुंचा जिसने उनपर फायर कर दियाइसके पश्चात दोनों पक्षों में फायरिंग हुई परंतु पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगे जिसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को काबू कर लिया ।

आरोपियों के खिलाफ सिटी बल्लभगढ़ थाना एरिया में अवैध हथियार तथा लोगों के बीच दहशत फैलाकर संकट पैदा करने की संगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैपूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment