क्राइम ब्रांच ऊंचागाँव ने स्कूटी पर गांजा तस्करी करते 2 आरोपियों को 6.100 किलोग्राम गांजा सहित किया गिरफ्तार

फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश व उनकी टीम ने अवैध नशा तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में महेंद्र सिंह तथा रोहित उर्फ मन्नू का नाम शामिल है जो फरीदाबाद के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को स्कूटी पर अवैध गांजा तस्करी करते काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 6.100 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी आनाकानी करने लगे जिसके पश्चात आरोपियों को एनआईटी थाने लाकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी है और नशे की आपूर्ति के लिए ही नशा तस्करी करते हैं। आरोपियों ने कम समय में कम मेहनत करके अधिक पैसा कमाने के लालच में आकर गांजा बेचना शुरू कर दिया था। मामले में गहनता से पूछताछ करने तथा आरोपियों के साथियों की धरपकड़ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कानून के तहत आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts

Leave a Comment