दिल्लीः महरौली सीट से AAP उम्मीदवार नरेश यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव, महेंद्र चौधरी होंगे नए प्रत्याशी

दिल्ली की महरौली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी नरेश यादव ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. हाल ही में कुरान की बेअदबी से जुड़े एक मामले में नरेश यादव को पंजाब में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. माना जा रहा है कि अपने क्षेत्र के साथ-साथ दिल्ली के मुसलमानों की संभावित नाराजगी को देखते हुए नरेश ने अपने कदम पीछे खींच लिया. नरेश यादव के पीछे हटने के बाद आम आदमी पार्टी ने महरौली विधानसभा सीट पर नए उम्मीदवार के नाम का ऐलान भी कर दिया. अब महरौली से महेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है.

सोशल मीडिया पर किया हटने का ऐलान
आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नरेश यादव के खिलाफ पंजाब में कुरान की बेअदबी से जुड़ा मामला दर्ज है. ऐसे में आम आदमी पार्टी को आशंका है कि दिल्ली के चुनाव में पार्टी को मुस्लिम सीटों पर नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस आशंका को देखते हुए नरेश यादव ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के चुनावी समर में नहीं उतरने के अपने फैसले का ऐलान करते हुए नरेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने पोस्ट में कहा, “आज से 12 साल पहले अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर मैं आम आदमी पार्टी में आया था. इस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. आज अरविंद केजरीवाल से मिलकर मैंने उनको बताया कि जब तक कोर्ट से मैं बा-इज्जत बरी नहीं हो जाता, तब तक चुनाव नहीं लड़ूंगा.”

तारीखों के ऐलान से पहले उम्मीदवारों का ऐलान
उन्होंने आगे कहा, “मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और मुझ पर लगाए गए इल्ज़ाम राजनीति से प्रेरित और झूठे हैं. इसलिए मैंने उनसे यह गुजारिश की है कि मुझे चुनाव लड़ने से मुक्त कर दें. मैं आगे भी महरौली के लोगों की सेवा करता रहूंगा और एक आम कार्यकर्ता की तरह जी जान लगाकर केजरीवाल को फिर से CM बनाऊंगा.” दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. हालांकि चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया है. लेकिन लगातार जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी ने बहुत पहले ही अपने सभी 70 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था.

Related posts

Leave a Comment