जनवरी में लगातार चौथे महीने भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा दिल्ली, रिपोर्ट में खुलासा

दिल्ली के लिए प्रदूषण लगातार समस्या बनी हुई है. अब एक स्वतंत्र शोध संगठन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जनवरी में लगातार चौथे महीने दिल्ली भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा है. सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) के अनुसार जनवरी 2025 में दिल्ली में औसत पीएम 2.5 सांद्रता 165 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा है, हालाकि राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता हुई है और शुक्रवार मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि प्रदूषण का स्तर “मध्यम” श्रेणी रहा, हालांकि जिसमें राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 156 रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि इस मौसम के लिए अधिकतम तापमान सामान्य माना जाएगा, जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र कान्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने 3 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में एक्यूआई में सुधार दिखने के बाद दिल्ली और आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण- III के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया. सीएक्यूएम का यह फैसला तब आया जब 3 फरवरी, 2025 को दिल्ली में एक्यूआई 286 दर्ज किया गया, जो सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार चरण- III उपायों को लागू करने के लिए आवश्यक 350 अंक से 64 अंक कम था.

प्रदूषण के मद्देनजर लगते रहे हैं प्रतिबंध
हालांकि जीआरएपी की मौजूदा अनुसूची के चरण I और II के तहत कार्रवाई लागू और कार्यान्वित की जाती है. सभी कार्यान्वयन एजेंसियों को जीआरएपी की मौजूदा अनुसूची के दो चरणों के तहत कड़ी निगरानी रखने और उपायों को तेज करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा, निर्माण और विध्वंस परियोजना स्थल आदि, जिन्हें विभिन्न वैधानिक निर्देशों, नियमों और दिशानिर्देशों का पालन न करने के कारण विशिष्ट बंद करने के आदेश जारी किए गए आदेश में कहा गया है. अगर आयोग पाता है कि AQI 35O से ऊपर चला जाता है, तो एहतियात के तौर पर, स्टेज-III उपायों को तुरंत लागू करना होगा. अगर किसी दिन AQI 400 को पार कर जाता है, तो स्टेज-IV उपायों को फिर से लागू करना होगा.

दिल्ली में प्रदूषण बनी समस्या
मौसम विभाग ने कहा कि दिन के दौरान आर्द्रता 33-60 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है, सुबह के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा चलने की संभावना है, जिसकी गति 10 किमी/घंटा से कम होगी. सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है तथा दोपहर में हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर-पश्चिम दिशा से 14 से 16 किमी/घंटा हो जाएगी. सीआरईए की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में 240 शहरों में से 105 शहरों में पीएम 2.5 राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानक (एनएएक्यूएस) की 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की सीमा पार हो गई.

Related posts

Leave a Comment