दिल्लीवालों को मिली बड़ी सौगात, 320 नई इलेक्ट्रिक बसों को उपराज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली: दिल्लीवालों को सावन के महीने में बड़ी सौगात मिल गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मंगलवार को बांसेरा में 320 नई इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखा कर रवाना किया है। इन बसों को मिला कर अब शहर में ऐसी बसों की संख्या बढ़कर 1,970 हो गई है। कार्यक्रम में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी उपस्थित थे। वर्ष 2025 के अंत तक दिल्ली में कुल 10,480 बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 80 फीसदी बसें इलेक्ट्रिक होंगी।

दिल्ली के परिवहन मंत्री का बयान आया सामने
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, ‘मैं दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं। हमने एक और उपलब्धि हासिल की है। लोगों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली प्रदान करना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दृष्टिकोण था।’

Related posts

Leave a Comment