दिल्लीवाले आज इन रास्तों पर जाने से बचें, रामलीला मैदान में बड़ी किसान-मजदूर संघर्ष रैली

आज दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान-मजदूर संघर्ष रैली होने जा रही है। इसके लिए किसान और मजदूर एक दिन पहले से ही भारी संख्या में दिल्ली पहुंचने लगे थे। बताया जा रहा है कि रामलीला मैदान में आज होने वाली किसान-मजदूर संघर्ष रैली बेहद अहम है। इस रैली में लाखों लोगों के पहुंच ने की उम्मीद है। यही वजह है कि दिल्लीवालों को आज दफ्तर जाते वक्त ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ सकता है। इसी को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

एडवाइजरी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रामलीला मैदान के आस-पास के रास्तों से बचकर निकलने की सलाह दी है। किसान-मजदूर संघर्ष रैली को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों पर डायवर्जन किए हैं-

महाराजा रणजीत सिंह मार्ग
मिंटो रोड
अजमेरी गेट
दिल्ली गेट
कमला मार्केट से हमदर्द चौक
भवभूति मार्ग
पहाड़गंज चौक

इसके अलावा सुबह 8 बजे से इन रास्तों को भी डायवर्ट किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर बंद भी किया जा सकता है-

बाराखंबा रोड से गुरुनानक चौक
मिंटो रोड से कमला मार्केट
विवेकानंद मार्ग
जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर दिल्ली गेट से गुरुनानक चौक
चमन लाल मार्ग
अजमेरी गेट से असफ अली रोड
पहाड़गंज चौक से झंडेवालान
डीबीजी रोड
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आज इन मार्गों पर जाने से बचें। ये भी हिदायत दी गई है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और बस अड्डे जाना वाले लोग समय से थोड़ा पहले घर से निकलें। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जाम से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की भी हिदायत दी है।

Related posts

Leave a Comment