दिल्ली की हवा में सुधार पर हालत अब भी खराब, क्या बारिश धो पाएगी प्रदूषण? जानें इन 33 इलाकों का AQI

दिल्ली वालों को रविवार, 19 जनवरी से ठंड से तो राहत मिल गई है, लेकिन प्रदूषण से अब भी हालात खराब हैं. हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले आज AQI में गिरावट आई है. 17 जनवरी को दिल्ली की हवा में आए थोड़े सुधार के बाद GRAP-3 के नियम भी हटा लिए गए थे. राहत बात ये है कि आज, मंगलवर को दिल्ली के किसी इलाके का AQI 400 नहीं है.

सबसे ज्यादा दिल्ली के आनंद विहार की हवा की गुणवत्ता खराब है, जहां का AQI 346 है, हालांकि यहां पर भी सोमवार के मुकाबले आज AQI में गिरावट है. इसके अलावा ज्यादातर इलाकों का AQI 300 के पार है. इनमें बवाना का AQI-330, अलीपुर का AQI-300, अशोक विहार का AQI-322, कर्णी सिंह का AQI-307, द्वारका सेक्टर 8 का AQI-322, ITO का AQI-317, जहांगीरपुरी का AQI-318, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का AQI-323, मुंडका का AQI-323, नरेला का AQI-306, नेहरू नगर का AQI-331, ओखला फेज 2 का AQI-320, प्रतापगढ़ का AQI-320, पूसा का AQI-316, RK पुरम का AQI-314, रोहिणी का AQI-331, सीरीफोर्ट का AQI-334, विवेक विहार का AQI- 339, वजीरपुर का AQI-338 है.

यहां 200 से कम AQI
वहीं कुछ इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200-300 के बीच भी है. इनमें बुराड़ी क्रॉसिंग का AQI-268, DTU का AQI-232, IGI एयरपोर्ट का AQI-235, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का AQI-276, मंदिर मार्ग का AQI-297, NSIT द्वारका का AQI-200, नजफगढ़ का AQI-269, शादीपुर का AQI-359, सोनिया विहार का AQI- 253 है. दिल्ली के अरबिंदो मार्ग का AQI-166 और दिलशाद गार्डन का AQI- 162 है. यहां 200 से कम AQI है. ये दोनों इलाके रेड जोन से बाहर हैं.

दिल्ली में बारिश का अलर्ट
दिल्ली में रविवार को ठंड में रिकॉर्डतोड़ गर्मी देखने को मिली, जहां तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ऐसा 6 साल बाद देखने को मिला, जब जनवरी के महीने में दिल्ली का न्यूनतम 11 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंचा हो. इसके चलते सर्दी के मौसम में लोगों को गर्मी का अहसास हुआ. सोमवार को भी ऐसे ही हालात नजर आए और आज यानी मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से 22-23 जनवरी के लिए दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के बाद हो सकता है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता में और सुधार हो जाए.

Related posts

Leave a Comment