राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम बदलने लगा है. तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह और शाम में गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है. साथ ही चिंता की बात यह है कि दिल्ली की हवा में सुधार होता नहीं दिख रहा है, जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं. छठ से पहले दिल्ली की हवा भी बेहद खराब श्रेणी में हैं. प्रदूषण की वजह से यमुना नदी में झाग बने हुए हैं. दिल्ली में बुधवार सुबह औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 360 दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा खतरे वाले इलाके द्वारका, वजीरपुर, मुंडका, बवाना, जहांगीरपुरी, अशोक विहार, रोहिणी बने हुए हैं. यहां का एक्यूआई 400 के आसपास दर्ज किया गया. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान बनाया है.
तापमान में आई गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली NCR में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आई है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 29-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14-19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. क्षेत्र में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस अधिक और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. दिन के समय मुख्य रूप से धुंध की स्थिति रही और हवा की गति 4 से 6 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई. रात के समय हवा शांत रही. सुबह के समय क्षेत्र में मुख्य रूप से धुंध की स्थिति रही और हवा की गति 4-8 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई.
सुबह में हल्का कोहरा, दोपहर में रहेगा आसमान साफ
आईएमडी बुलेटिन के मुताबिक, 8 नवंबर तक मौसम मौसम साफ रहेगा. 6 नवंबर यानी बुधवार को आसमान मुख्यत साफ रहेगा. सुबह के समय हवा की गति 4 किमी प्रति घंटे से कम रहने के साथ प्रमुख सतही हवा परिवर्तनशील दिशाओं से आने की संभावना है. सुबह के समय धुंध या उथला कोहरा रहेगा. इसके बाद हवा की गति बढ़कर दोपहर के समय परिवर्तनशील दिशाओं से 8 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. इसके बाद यह घट जाएगी और शाम और रात के समय परिवर्तनशील दिशाओं से 4 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. रात में धुंध रहने की संभावना है.
गुरुवार को साफ रहेगा मौसम
गुरुवार को भी मौसम की स्थिति कुछ ऐसी ही बनी रहेगी. आसमान मुख्यत साफ रहेगा. सुबह के समय हवा की गति 4 किमी प्रति घंटे से कम रहने के साथ प्रमुख सतही हवा परिवर्तनशील दिशाओं से आने की संभावना है. सुबह के समय उथला कोहरा रहेगा. दोपहर के समय हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर 6-8 किमी प्रति घंटे हो जाएगी. इसके बाद यह घट जाएगी और शाम और रात के समय परिवर्तनशील दिशाओं से 4 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी.
8 नवबंर को रहेगा ऐसा मौसम
शुक्रवार को भी आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हवा की गति 04 किमी प्रति घंटे से कम होने के साथ दक्षिण-पूर्व दिशा से प्रमुख सतही हवा चलने की संभावना है. सुबह के समय धुंध या हल्का कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद हवा की गति बढ़ जाएगी और दोपहर के समय परिवर्तनशील दिशाओं से 6-8 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी. शाम और रात के समय यह धीरे-धीरे कम होकर परिवर्तनशील दिशाओं से 4-6 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी.
दिल्ली सरकार ने बनाया विंटर एक्शन प्लान
दिल्ली की हवा में सुधार होता नहीं दिख रहा है. वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार खराब श्रेणी में है. हवा प्रदूषित होने से लोग खांसी, सांस की बीमारी, जुकाम जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. प्रदूषण के कारण बुजुर्गों और बच्चों ने सुबह के वक्त टहलना छोड़ दिया है. दिल्ली की बिगड़ी हवा को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिवाली के बाद दिल्ली और उत्तर भारत के कई राज्यों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300-400 के बीच बना हुआ है.
विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट और मौसम में बदलाव से AQI स्तर और बढ़ सकता है. इस स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली के 33 विभागों के साथ एक बैठक की गई. इस बैठक में अब तक प्रदूषण रोकने के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और भविष्य में सख्ती से Winter Action Plan के नियमों को लागू करते हुए प्रदूषण नियंत्रण के लिए रणनीति तैयार की गई.
दिल्ली के 20 प्रदूषित इलाके
एनएसआईटी द्वारका 451
वजीरपुर 420
मुंडका 418
बवाना 415
जहांगीरपुरी 399
अशोक विहार 397
रोहिणी 391
पंजाबी बाग 389
विवेक विहार 385
सोनिया विहार 384
पड़पड़गंज 384
नेहरु नगर 383
न्यू मोती बाग 383
नरेला 380
बुराडी 373
आरके पुरम 373
अलीपुर 372
आनंद विहार 372
द्वारका सेक्टर- 8 357
ओखला फेस-2 356