दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश के कारण मौसम बना सुहाना

नई दिल्ली : वीकंड में दिल्ली में बारिश  होने के बाद अब अगले सप्ताह भी राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 1 अगस्त तक गर्मी में कमी बने रहने की संभावना है। शुक्रवार को दिल्ली समेत आसपास के शहरों में अच्छी बारिश देखने को मिली थी। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कई दिनों तक कम या अधिक बारिश जारी रह सकती है। 

शुक्रवार रात 8:30 तक सफदरजंग वेदर स्टेशन पर 8.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। हालांकि दक्षिणी दिल्ली के अन्य इलाकों में बारिश अधिक होने के चलते जलभराव का सामना करना पड़ा और ऑफिस आवर्स में जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले सप्ताह भी राहत की उम्मीद है। 1 अगस्त तक कहीं हल्की तो कहीं ज्यादा बारिश होने की संभावना है। 

दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस सीजन में सामान्य तापमान से दो डिग्री सेल्सियस तक कम रहा। मौसम विभाग ने शनिवार को भी कुछ ऐसा ही तापमान रहने की बात कही है। दिन का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

Related posts

Leave a Comment