फरीदाबाद- डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए लेट नाइट तक लगाई गई ड्यूटी के निर्देश अनुसार ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक टीआई सेन्ट्रल इस्पेक्टर जगबीर रात्रि करीब 9.00 बजे बडखल चौक पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस को गुप्त सूत्रों से गाडी स्फिट में देसी अवैध शराब ले जने की सूचना प्राप्त हुई। गाडी बडखल चौक की तरफ आ रही थी। गाडी स्फिट को ट्रैफिक पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी गाडी को रोक कर बैक करने लगा, पुलिस टीम आरोपी को काबू करने के कोशीश की तो आरोपी ने जल्दबाजी में गाडी सडक डिवाईडर (फुटपाथ) में टक्कर मारी। गाडी बैक नही होने पर गाडी छोड कर भागा आरोपी। गाडी को पुलिस टीम ने कब्जे में लिया और पुलिस चौकी सेक्टर-19 को सूचना दी।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की सूचना पर गाडी को पुलिस चौकी सेक्टर-19 टीम आई और गाडी को पुलिस चौकी ले कर गई। जहां पर गाडी से देसी शराब की पेटी की गिनती करने पर 37 पेटी देसी शराब बरामद हुई है। आज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार किया जाएगा